इंटरनेट आजकल सभी की बुनियादी जरूरत बन गया है. साथ ही आजकल के माहौल में लगभग सभी चीजें ऑनलाइन हो गई हैं चाहे वह बिजनेस हो या फिर किसी भी तरह की मीटिंग. क्या आपको लगता है कि इंटरनेट पर आपकी मौजूदगी या फिर आपके बिजनेस का ऑनलाइन होना पूरी तरह से सिक्योर है? जी नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है समय-समय पर हम देखते रहते हैं कि कहीं ना कहीं किसी न किसी बिजनेस पर अलग-अलग तरह की साइबर अटैक होते रहते हैं और उससे बिजनेस को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ जाता है. बहुत अच्छी तरह से भी सब चीजों का ध्यान रखने के बावजूद कई बार होता है कि छोटी सी चूक भी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने बिजनेस को साइबर अटैक से बचा सकते हैं।
क्या होता है साइबर अटैक?
जैसे ऑफलाइन जगत में किसी एक इलाके को लेकर लड़ाई लड़ी जाती है उसी तरह ऑनलाइन दुनिया में या यूं कहें कि डिजिटल दुनिया में एक नेटवर्क तक पहुंच बनाने के लिए साइबर हमले किए जाते हैं. किसी भी सिस्टम या किसी एक नेटवर्क का कंट्रोल किसी अनैतिक तरीकों से करना साइबर अटैक ख्याल आता है. हमलावर एक कंप्यूटर पर हमला करने और उस पर कंट्रोल पाने के लिए मैलीशियस कोड के अलग-अलग तरह के कॉन्बिनेशन इस्तेमाल करते हैं जिससे उन्हें आपके डाटा पर पूरी तरह से कंट्रोल हासिल हो जाता है।
अपने बिजनेस को साइबर अटैक से कैसे बचाएं ?
बुनियादी बातों की जानकारी है काफी नहीं है अगर आप अपने बिजनेस को साइबर अटैक से बचाना जाते हैं. आजकल जिस तरह से टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है उसी तरह से उससे होने वाले खतरे भी एडवांस होते जा रहे हैं इसीलिए आपको अपने बिजनेस को साइबर अटैक से बचाने के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयार रहने की जरूरत है उसे जानते हैं किस तरह से आप अपने बिजनेस को साइबर अटैक से बचा सकते हैं।
सॉफ्टवेयर को रखे हमेशा अपडेटेड
आप अपने बिजनेस में इससे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं और अगर आपके साथ काम करने वाले लोग भी किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रही हैं उन्हें हमेशा अपडेटेड रखते और लेटेस्ट वर्जन ही इस्तेमाल करें बिना अपडेट किए हुए सॉफ्टवेयर में हमेशा ही किसी न किसी तरह का रूप होता है इसे आसानी से लोग अपने अटैक का शिकार बना सकते हैं. इसीलिए अपनी कंपनी से जुड़े हुए सभी सॉफ्टवेयर को अच्छी तरह से अपडेट रखें और इसे एक नियम बना ले.
डाटा बैकअप करना ना भूलें
बिजनेस से जुड़ा हुआ कोई भी डाटा या फिर वेबसाइट पर दी जाने वाली कोई भी इंफॉर्मेशन आपको हमेशा बैकअप करके रखनी चाहिए. अगर दुर्भाग्यवश आपके बिजनेस पर साइबर अटैक होता भी है तो ऐसे में अगर आपके पास डाटा का बैकअप रहेगा तो आप आसानी से सारी की सारी इनफार्मेशन को फिर से प्राप्त कर सकते हैं. इसीलिए सर्वर पर डाटा को मेकअप करने की आदत बना ले और समय-समय पर साप्ताहिक और मासिक कैलेंडर फॉलो करते हुए डाटा को बैकअप करें.
साथ काम करने वालों को भी सतर्क रहने को कहें
केवल आप अकेले ही अपने बिजनेस को इस अटैक से नहीं बचा सकते हैं क्योंकि जब तक आपके साथ काम करने वाले लोग इस चीज को लेकर सतर्क नहीं रहेंगे तब तक आप के बिजनेस को कोई नहीं बता सकता है. अपने साथ काम करने वाले लोगों को भी साइबर अटैक के बारे में पूरी तरह से जानकारी दें और कहीं ना कहीं ऑफिस के सिस्टम में उनकी गतिविधियों को लिमिटेड रखने की कोशिश करें. गतिविधियों को रोकने से यहां पर अभिप्राय है कि अपना बहुत ज्यादा सिक्योर पासवर्ड या फिर कंपनी से जुड़ी हुई कुछ जानकारी बहुत ही कम लोगों के पास होनी चाहिए. ऐसी जानकारियां ऐसे लोगों को दें जिन पर आपको पूरी तरह से भरोसा है.
अपने डिवाइस और नेटवर्क को करें सिक्योर
हमेशा ध्यान रखें कि आपको अपने नेटवर्क को भी सिक्योर रखने की जरूरत है. इसीलिए एक अच्छे सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना बहुत ज्यादा जरूरी है. ऐसे में ध्यान रखें कि आपके पास अच्छे एंटीवायरस अच्छे स्पाइवेयर और अच्छे एंटीस्पैम फिल्टर है. यह सब सॉफ्टवेयर आपके बिजनेस पर होने वाले साइबर अटैक को काफी हद तक कमजोर पड़ सकते हैं और स्टॉप साथ ही इसके अलावा एक अच्छे फायरवाल को सेट अप करना भी बहुत ज्यादा जरूरी है. फायरवॉल आपके बिजनेस के लिए एक गेट कीपर का काम करता है और वह आने वाली और जाने वाली दोनों तरह के ट्रैफिक पर अच्छी तरह से नजर रखता है. इसीलिए अपने सभी पोर्टेबल बिजनेस डिवाइस इस पर फायरवाल ज़रूर सेट अप करें