Women’s T20 World Cup 2024 Semi-Finalist: इन दिनों खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया बाहर हो गई है. पाकिस्तान की हार के कारण टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी. ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान की टीमें मौजूद थीं. इसके अलावा ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की महिला टीमें भी मौजूद थीं. अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीत जाती तो भारत के पास नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका था. टीम इंडिया का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के सिर्फ 4 अंक रह जाएंगे और अगर न्यूजीलैंड हार गया तो वह भी 4 अंक पर ही सिमट जाएगा. इस तरह सबसे अच्छे नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचती, जो टीम इंडिया होती .
न्यूजीलैंड जीत गया
ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे सेमीफाइनल में पहुंची. ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप में चार में से चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम थी। तब न्यूजीलैंड ने चार में से तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी.
ग्रुप बी में सेमीफाइनल की टीमें तय नहीं हुई हैं
वहीं ग्रुप-बी में अलग गणित देखने को मिल रहा है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें हैं. इन टीमों से बांग्लादेश और स्कॉटलैंड बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेमीफाइनल की जंग जारी है. पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर गुरुवार को शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा