कोलकाता में हुए बलात्कार और हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एक तरफ, बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, लोग रैली कर सुरक्षा और जीवन जीने के अधिकार की मांग कर रहे हैं। इसी बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री सड़क पर उतर आए हैं। विवेक अग्निहोत्री ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के खिलाफ हो रही रैली में हिस्सा लिया है।
क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?
विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में कहा, “लोग बॉम्बे में बैठकर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट शेयर करके खुदको दिलासा दे रहे हैं कि चलो! इस विरोध में हमने अपना योगदान दे दिया। लेकिन किसी को तो सोशल मीडिया की दुनिया छोड़कर असल में विरोध करना पड़ेगा।”
सोशल मीडिया पर टाइप कर देने से बदलाव नहीं आएगा
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने आगे कहा, “अगर हम सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे तो ये देश के युवाओं के लिए एक उदाहरण बनेगा। वो लोग भी अपने घरों से निकलकर इस अभियान में शामिल होंगे। अन्यथा, युवा यही सोचेंगे कि सोशल मीडिया पर सिर्फ टाइप कर देने से बदलाव आ जाएगा। हमें उन्हें समझाना पड़ेगा कि असली बदलाव लाने के लिए हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इसलिए मैं यहां आया हूं।”