सेक्टर-8 थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला और उसके बच्चे पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का स्कूटर भी बरामद कर लिया है।
बाहर आ रही एक महिला पर गोलियां चलाई गईं
शनिवार शाम करीब पांच बजे सेक्टर तीन में रहने वाली स्कूल शिक्षिका दीपा के घर एक अज्ञात व्यक्ति ने घंटी बजाई। जब वह बाहर आईं तो स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति ने उनके पति विकास चौहान के बारे में पूछा। जब पत्नी ने उसे बताया कि विकास चौहान नीमका जेल में है तो आरोपी ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाली और महिला को गोली मार दी। महिला जब कमरे की ओर भागी तो गोली उसकी पीठ में लग गई। एक गोली उसकी बेटी के पैर में लगी। गोली चलाने के बाद आरोपी स्कूटर पर सवार होकर फरार हो गए।
उसने अपने साले की हत्या कर दी थी
सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी विकास को मिर्जापुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान विकास ने पुलिस को बताया कि महिला के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन साल पहले अपने साले की हत्या कर दी थी।